Bikaner News
यह मामला बीकानेर जिले के पांचू की है। जहां 10 मार्च को शाम 7:30 बजे जान से मारने की नीयत से 31 वर्षीय युवक पर हमला किया। इस संबंध में मुंजासर निवासी मनोज ने सतूदान, देवूदान, देवकिशन, रविन्द्रदान व तीन अन्य रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, मेरा भाई हरिकिशन अपने घर से दुकान सामना लेने निकला। जिसके बाद रास्ता रोककर लाठी व डंडों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसके चलते भाई हरिकिशन के सिर, मुंह, दोनों हाथों ओर शरीर पर जगह जगह गंभीर चोटे आई है। साथ ही, आरोपी ने भाई की सोने की चेन ओर सोने की अंगूठी चुरा ली। वहीं, हरिकिशन को डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।