RASHTRADEEP NEWS
में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर गांव की हे। जहां पर 35 वर्षीय रामनिवास पुत्र नौरंग तर्ड की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार रामनिवास कपड़ों के पे्रस कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लगा और उसक मौत हो गयी। जहां से उसे परिजन अस्पताल लेकर गए लेकिर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।