Bikaner Crime News
बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हत्याकांड सामने आया। जानकारी के अनुसार महादेव नगर रामपुरा बाईपास पर युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान चांदरतन नायक के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार चांदरतन का अपने साथी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-ही-देखते इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने शव सड़क किनारे पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सीओ सिटी और थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि दोनों के बीच झगड़ा शराब के नशे में हुआ था। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह की अभी पुख्ता पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और दबिश जारी है।