Bikaner Crime News
बीकानेर शहर के बंगला नगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक सनसनीखेज मामला सामने आया. जब सड़क किनारे एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। यह नजारा देखकर आसपास के लोग स्तब्ध रह गए। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत टीम गौ रक्षक के नवल गिरी, मुकुल डागा, अभिषेक कछावा, विशाल भाटी, निशांत तंवर, दिलीप जोशी, पंकज रामावत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।


पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्र के गुज्जर समुदाय व गौपालकों को मृत पशुओं को खुले में फेंकने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए जांच कमेटी गठित की गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि मृत बछड़े के धड़ को आवारा कुत्तों ने नोचकर अलग कर दिया, जिससे केवल उसका सिर ही बचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।