Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर-जोधपुर रेलवे लाईन पर घड़सीसर अण्डर ब्रिज के पास ट्रेन से कटा ऊंट…
Image

बीकानेर-जोधपुर रेलवे लाईन पर घड़सीसर अण्डर ब्रिज के पास ट्रेन से कटा ऊंट…

RASHTRADEEP NEWS
आज सुबह घड़सीसर अण्डर ब्रिज के पास तेज गति से आ रही रेलगाड़ी के आगे आने से ऊंट कि दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव राईका, अर्जुन राम राईका कि हमारी आंखों के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ। इसी प्रकार हर वर्ष राज्य के पश्चिमी रेगिस्तानी जिलों में ट्रेन से सैंकड़ों ऊंट ट्रेन से कटकर मरते हैं।

इस घटना पर पूर्व जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर के जिला संयोजक पूनम राईका ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि एक और राज्य सरकार ने ऊंट को राज्य पशु घोषित तो कर दिया लेकिन इसके संरक्षण व सुरक्षा के लिए कोई कठोर कदम सरकारों कि तरफ़ से आज तक नहीं उठाया गया है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार आपसी समन्वय से रेगिस्तानी जिलों में रेलवे लाईन के किनारे, तारबंदी, दीवार, सामान्य झटके के तार लगाने का कार्य करें ताकि ऊंट मरने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *