Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • RCA के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ दर्ज हुआ मामला…
Image

RCA के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ दर्ज हुआ मामला…

RASHTRADEEP NEWS

पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की पूर्व कार्यकारिणी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। बीजेपी सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमेटी ने आरसीए के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल में हुए कामों की जांच करवाई। जांच में IPL और RPL के टेंडर से लेकर चौंप स्टेडियम के निर्माण कामों में भारी अनियमितताएं मिलीं। ऐसे में अब एडहॉक कमेटी वैभव गहलोत की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी के खिलाफ शुक्रवार तक मामला दर्ज करा सकती है।

मामले में राजस्थान पुलिस में FIR दर्ज कराने के बाद CBI और ED की टीम भी जांच कर सकती है। आरसीए की तमाम गतिविधियों के संचालन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से फंड दिया जाता है। उस फंड के गलत इस्तेमाल को लेकर आरसीए के पदाधिकारी सेंट्रल एजेंसियों को भी शिकायत की तैयारी कर रहे हैं।

दरअसल, मार्च 2023 को श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहानी को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया गया था। इसके बाद बिहानी ने आरसीए के ऑफिस के ताले खुलवाकर अकाउंट्स डिपार्टमेंट की जांच की तो चौंप स्टेडियम के निर्माण और भुगतान से संबंधित महत्वपूर्ण रिकॉर्ड नहीं मिला। इसको लेकर आरसीए के कर्मचारियों से जानकारी मांगी गई थी, लेकिन उनके पास भी यह रिकॉर्ड नहीं था। इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने 100 दिन जांच की। इस दौरान सामने आया कि करोड़ों का गबन किया गया है। जयपुर के चौंप में बन रहे स्टेडियम के निर्माण कामों की जांच करवाई गई तो पता चला कि कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी को बिल्डिंग बनाने का अनुभव ही नहीं था। छत्तीसगढ़ की जिस कंपनी को स्टेडियम बनाने का काम दिया गया था, वह कंपनी तो सड़क बनाने का काम करती थी, लेकिन आरसीए की तत्कालीन कार्यकारिणी ने नियमों के खिलाफ जाकर स्टेडियम बनाने का जिम्मा दे दिया।

चौंप स्टेडियम की लागत को 300 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया गया

कमेटी की जांच में दिल्ली रोड स्थित चौंप में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम को लेकर भी अनियमितताएं सामने आई है। स्टेडियम बनाने की लागत 300 करोड़ रुपए अनुमानित थी, लेकिन चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए लागत को 200 करोड़ रुपए बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए तक कर दिया गया। इन सभी घोटालों के तमाम दस्तावेज हमने योग्य अधिकारियों से जांच करवाई है, जिसमें घोटाले की परत दर परत खुल गई।

वनडे, IPL और RPL के टेंडर में हुआ करोड़ों का भ्रष्टाचार

एडहॉक कमेटी ने सरकार को भेजी जाने वाली जांच में राजस्थान में आयोजित होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच, आईपीएल और आरपीएल के आयोजन में भ्रष्टाचार और घोटाले की जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राजस्थान में होने वाले क्रिकेट मैच के आयोजन के दौरान गलत तरीके से टेंडर दिए जाते थे।

RCA पदाधिकारी अपनी मनपसंद फर्म को ही ठेके देने के लिए सिस्टर कंपनियों के माध्यम से गलत ठेके देते थे। इनमें स्टेडियम की सुरक्षा से लेकर स्टेडियम की सजावट, रख-रखाव, हाउस कीपिंग के साथ चीयर लीडर्स तक के ठेके शामिल हैं। एडहॉक कमेटी की जांच में इन सभी ठेकों में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का पता चला है। पूर्व आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल के दौरान राजस्थान में एक इंटरनेशनल टी-20 मैच, आईपीएल के 5 मैच और आरपीएल के 10 से ज्यादा मैच आयोजित किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *