Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • शहर की सुरक्षा पर पैनी नजर, बीकानेर में 700 कैमरों से हो रही मॉनिटरिंग…
Image

शहर की सुरक्षा पर पैनी नजर, बीकानेर में 700 कैमरों से हो रही मॉनिटरिंग…


Pahalgam Terror Attack Impact

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीकानेर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर सतर्कता बढ़ा दी गई है। रविवार को कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सागर ने अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। दोनों अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक सेंटर में रहकर शहर के अलग-अलग इलाकों की निगरानी कैमरों के जरिये की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर ने सभी पुलिस अधिकारियों और बीएलओ से आंतरिक सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने और हर थाने में सीएलजी (सिटीजन लॉयजनिंग ग्रुप) की बैठकें आयोजित करने को कहा।

फिलहाल शहर में 700 कैमरे सक्रिय हैं, लेकिन जांच में पाया गया कि 8-10 कैमरे खराब हैं और 92 पोल पर कैमरे अभी तक इंस्टॉल नहीं किए गए हैं। इस संबंध में संबंधित कंपनी से संवाद किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नए स्थान भी चिन्हित किए गए हैं, जहां जल्द ही अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे। प्रशासन और पुलिस की इस मुस्तैदी का मकसद बीकानेर में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *