RASHTRADEEP NEWS
करीब तीन माह पहले बाड़मेर जिले के पचपदरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल कांस्टेबल ने जयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को बालादेसर में अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के महाजन क्षेत्र के बालादेसर का निवासी चंद्रभान पुत्र गोपीराम मेघवाल राजस्थान पुलिस बीकानेर में पदस्थापित था। कांस्टेबल की लोकसभा चुनाव में बीकानेर पुलिस लाइन से बाड़मेर जिले में चुनाव ड्यूटी लगी थी। 27 अप्रेल को चुनाव ड्यूटी से वापस बीकानेर आते समय पचपदरा के पास सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल घायल हो गया था। घायल कांस्टेबल को बाड़मेर अस्पताल में उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया था। बुधवार शाम को तीन माह के उपचार के दौरान कांस्टेबल का निधन हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी जयपुर अस्पताल पहुंच गए। गुरुवार सुबह मृतक कांस्टेबल चंद्रभान के शव को पैतृक गांव बालादेसर के लिए रवाना किया। सायं 5 बजे कांस्टेबल का शव बालादेसर पहुंचा। लूणकरनसर सीओ नरेंद्र पूनिया, महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह जवानों के साथ बालादेसर पहुंचे। जहां पुलिस के जवानों ने कांस्टेबल को सलामी दी। कांस्टेबल का राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया।