RASHTRADEEP NEWS
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग के लिए जहां एक तरफ प्रत्याशी नामांकन के आखिरी दिन की हलचलें परवान पर रहीं, इस बीच एक कांग्रेस प्रत्याशी के टिकट में बदलाव की अटकलों ने सियासी गलियारों खलबली मचा कर रख दी। चर्चाओं और अटकलों के मुताबिक़ कांग्रेस पार्टी राजसमंद लोकसभा सीट पर अपना घोषित प्रत्याशी बदल सकती है। फिलहाल पार्टी ने इस सीट पर पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट थमाकर अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।
पर राजसमंद में कांग्रेस के प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत पिछले दो दिन से ‘गायब’ चल रहे हैं। उनका कोई अता-पता नहीं लग रहा कि वे आखिर हैं कहां? उनका फोन भी कभी ‘नॉट रिचेबल’ तो कभी ‘आउट ऑफ़ रीच’ बता रहा है। बताया जा रहा है की रावत विदेश दौरे पर होने की भी चर्चाएं परवान पर हैं। साथ ही कुछ चर्चाएं उनके चुनाव लड़ने का मन नहीं होने को लेकर भी सामने आ रही हैं।