RASHTRADEEP NEWS
यह मामला चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद परेशान एक 22 साल की युवती ने फंदे लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती ने 20 जुलाई को थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन 24 जुलाई की रात को युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह 3 बजे युवती के मामा ने उसे फंदे पर लटका देखा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
चूरू एएसपी किशोरीलाल ने बताया कि, युवती के सुसाइड की सूचना मिली थी। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं 20 जुलाई को पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसका मेडिकल कराया था। इसके बाद कोर्ट में बयान कराए गए।