Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीकानेर में आयोजित होने जा रही भव्य तिरंगा यात्रा…
Image

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीकानेर में आयोजित होने जा रही भव्य तिरंगा यात्रा…

Bikaner Tiranga Yatra 2025

भारतीय सेना के ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी बीकानेर में एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा कर्मवान फाउंडेशन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में 14 अगस्त 2025 को गोकुल सर्किल से विवेक बाल निकेतन स्कूल, मुरलीधर तक निकाली जाएगी

इस आयोजन का पोस्टर विमोचन आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री समित गोदारा एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका द्वारा किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस गौरवपूर्ण तिरंगा यात्रा के दौरान सामूहिक राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी, तथा कार्यक्रम का समापन भव्य आतिशबाज़ी के साथ किया जाएगा। यात्रा से पूर्व “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत शहर के स्कूलों और वार्डों में तिरंगे वितरित किए जाएंगे।

फाउंडेशन के संयोजक संतोष पुरोहित ने जानकारी दी कि इस वर्ष यात्रा में विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे – देश के इकलौते जीवित शहीद दर्जा प्राप्त मनिंदरजीत सिंह बिट्टा। उनके साथ मंच पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

उपाध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारत की रणनीतिक शक्ति, सेना की वीरता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाली होगी। ऑपरेशन सिंदूर यह दर्शाता है कि भारत अब आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने में सक्षम है।

विक्रम सिंह राजपुरोहित (उप-सचिव) ने बताया कि यह आयोजन पिछले तीन वर्षों से अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। “स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक अवकाश नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है — देश के वीर बलिदानियों को याद कर राष्ट्र निर्माण के संकल्प का दिन।

विमोचन समारोह में रहे प्रमुख उपस्थितजन: वेद व्यास, जसराज सिंवर, संतोष पुरोहित, ऋषि पारीक, भव्य दत्त भाटी, भेरू तंवर, प्रेम धांधल, हिमांशु गुप्ता, धर्मेंद्र भादानी और मुरलीधर सैन।

1 Comments Text
  • DavidWhema says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    https://SellAccs.net is your trusted source for bulk verified social media accounts. Our PVA accounts are secure, reliable, and created using unique server IPs for optimal functionality. With fast delivery and great prices, we provide a seamless buying experience for all your account needs. Try It Now: https://SellAccs.net Grateful!
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *