RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के दूदू कस्बे में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार एक एसयूवी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक हादसा एक बाइक चालक को बचाने के चलते हुआ।

यह हादसा शनिवार शाम 5:30 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई एसयूवी कार एक बाइक को बचाने की कोशिश कर रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें बाइक चालक और कार सवार तीनों पैसेंजर्स की ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
दूदू थाने के पुलिस निरीक्षक इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि हादसे में एसयूवी में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।