Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर जिला मुख्यालय पर पेंशन बचाओ मार्च में उमड़ा जनसैलाब…
Image

बीकानेर जिला मुख्यालय पर पेंशन बचाओ मार्च में उमड़ा जनसैलाब…

RASHTRADEEP NEWS

आज पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) के राष्ट्रीय आह्वान के तहत बीकानेर जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों द्वारा NMOPS के बैनर तले पेंशन(OPS) बचाओ मार्च निकालकर जिला कलेक्टर महोदय,बीकानेर को माननीय मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम NMOPS के संभाग संयोजक महेंद्रपाल भंवरिया, जिला अध्यक्ष राजेश कड़ेला,आदूराम मेघवाल,आनन्द पारीक व ज्योति पूनिया के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखने और देशभर में प्रस्तावित नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS) को रद्द कर सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।

आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष के.आर. सियाग ने बताया कि, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा नई पेंशन योजना UPS को अप्रूवल करने के बाद राजस्थान सरकार की ओर से OPS को यथावत रखने को लेकर कोई स्टेटमेंट या स्टेंड सामने नहीं आने से राजस्थान का कर्मचारी भी OPS को लेकर आशंकित हो गया है। देशभर का कर्मचारी बुढ़ापे में सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए किसी जोखिमपूर्ण या फंड पोषित योजना पर विश्वास नहीं करता। उसे केवल पेंशन नियम 1996 के तहत सुपरिभाषित पुरानी पेंशन योजना पर ही भरोसा है और सरकार को भी कर्मचारी और राज्य के आर्थिक हित में OPS को ही यथावत रखना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक कर्मचारी नेता आदूराम मेघवाल ने बताया अभी राजस्थान में राज्य के आर्थिक हित के लिए OPS ही फायदे मंद है,UPS जैसी स्कीम अपनाने से राज्य के खजाने पर भारी आर्थिक बोझ आएगा।इसलिए सरकार और कर्मचारी दोनो के हित में OPS ही यथावत रखनी चाहिए। OPS ही कर्मचारी का स्वाभिमान और आत्मसम्मान है। NMOPS के प्रदेश सचिव महिपाल चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार OPS यथावत रखने की नीतिगत घोषणा करें अन्यथा राजस्थान में कर्मचारी बड़े आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

आज के इस पेंशन मार्च में जिले भर के हजारों कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारी संगठनों ने भाग लिया जिसमें शिक्षक राजस्थान शिक्षक संघ(शेखावत), राजस्थान शिक्षक संघ (आंबेडकर), राजस्थान आंबेडकर शिक्षक संघ,राजस्थान प्राध्यापक शिक्षक संघ(रेसला), राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ(रेस्टा), राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील),राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजस्थान कंप्यूटर अनुदेशक संघ,राजस्थान नर्सेज संगठन, राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ, राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राजस्थान पटवार संघ,राजस्थान कृषि स्नातक संघ, राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संघ,राजस्थान कंप्यूटर अधीनस्थ कर्मचारी कर्मचारी संघ,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ आदि संगठनों ने भाग लिया।

आज के विशाल पेंशन मार्च में NMOPS खाजूवाला ब्लॉक संयोजक अमित विशनोई, जसविन्द्र बराड़, पूगल ब्लॉक संयोजक रतीराम जाखड़, कोलायत ब्लॉक संयोजक विशाल पंवार, बीकानेर ग्रामीण ब्लॉक संयोजक रेखा चौधरी, गणेश चौधरी,लूणकरनसर ब्लॉक संयोजक प्रदीप बिजारणियां, नोखा ब्लॉक संयोजक हारुन कुरैशी, पाँचू संयोजक रामनिवास गोदारा कानाराम मांझू, डूंगरगढ़ संयोजक मनीष सारण, हरिराम सहू, वरिष्ठ कर्मचारी नेता भंवरलाल पोटलिया, श्रीराम बिजारणियां, शिवशंकर गोदारा, सुरेन्द्र भाटी,केशरी जनागल,श्रवण पुरोहित,भंवरलाल कोलासर, मालाराम गोदारा, बलवीर भादू, धूमल भाटी, साजिद अली पडिहार,रामनिवास कस्वाँ, रोहिताश जनागल, आनन्द पारीक, शीशपाल जाट, बजरंगलाल, दिनेश कुमार ( रेलवे )शिवरतन चाहर,पृथ्वीराज लेघा,मनोज सुथार,आनंद पारीक,भंवरलाल इनाखिया,राजेश तरड़,रचना विश्नोई, विजय कुमारी चौधरी, मनोहर लाल भंवरिया, सत्यनारायण पारीक, अखाराम सहित हजारों कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *