RASHTRADEEP NEWS, देश की सबसे बड़ी पैकेटबंद स्नैक और मिठाई कंपनी- हल्दीराम स्नैक्स फूड की बड़ी हिस्सेदारी बिकने वाली है। यह हिस्सेदारी सिंगापुर सरकार के स्वामित्व वाली निवेश कंपनी टेमासेक खरीदने वाली है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक टेमासेक, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स में प्रमोटरों से 10% हिस्सेदारी हासिल करने के करीब है। इसके लिए अग्रवाल परिवार और टेमासेक, दोनों ने एक टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं।
बता दें कि टेमासेक बेन कैपिटल और ब्लैकस्टोन सहित कई निजी इक्विटी (पीई) फर्मों में से एक थी, जिसने हल्दीराम स्नैक्स फूड्स के प्रमोटरों, अग्रवाल परिवार को गैर-सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश की थी। सूत्रों के मुताबिक यह एक प्री-आईपीओ डील है और इससे वैल्यूएशन बेंचमार्क स्थापित होने की उम्मीद है। हालांकि, टेमासेक के एक प्रवक्ता ने बाजार की अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा अग्रवाल परिवार ने ईमेल से पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।
इस निवेश से हल्दीराम को अपनी विस्तार योजनाओं के वित्तपोषण, घरेलू और कुछ विदेशी बाजारों में विस्तार को तेज करने में मदद मिलेगी। इसके बाद हल्दीराम स्नैक्स फूड के प्रमोटर कंपनी का IPO लाने पर भी विचार कर सकते हैं।