RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के रानी बाजार क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा होता टला। यहां ईंटों से भरा एक ट्रक गाय बचाने को चक्कर में बीच सडक़ पर पलट गया। रिहायशी क्षेत्र में पलटे इस ट्रक की ईंटे उछलकर पास ही स्थित एक घर पर जा गिरी। गनीमत रही कि घर खाली था, जिससे कोई घायल नहीं हुआ। रास्ता जाम हो गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया।
रानीबाजार में पेट्रोल पंप के पास ही ये ट्रक मुड़ रहा था। इसी दौरान सामने गाय आ गई। जिसे को बचाने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। पलटते हुए ट्रक सोनू मेहता के घर पास पहुंच गया। मकान और ट्रक के बीच कुछ ही दूरी रह गई। अगर थोड़ी दूर और ट्रक पहुंच जाता तो मकान के अंदर घुस जाता।
हादसे के समय मकान खाली था और इसके अंदर कोई नहीं था। ट्रक में ईंटे भरी हुई थी, जो पलटने पर सडक़ पर बिखर गई। बड़ी संख्या में ईंटे मकान के बाहर बनी दुकान के शटर पर जा टकरा गनीमत रही कि उस समय ये दुकान बंद थी। चालक को मामूली चोट आई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर ही कोटगेट पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंच गई। काफी देर मशक्कत के बाद रास्ते को 6 वापस खोला गया।