RASHTRADEEP NEWS
उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती में जाली नोट छापकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी मदरसा चलाता है। उसने यूट्यूब से नोट छपाई का तरीकी सीखा ओर फिर अपने मदरसे में ही नोटों की छपाई करने लगा। इस गोरखधंधे में मुबारक अली की पांच बीवियां भी उसकी मदद करती थीं।
पुलिस को मल्हीपुर इलाके में काफी दिनों से जाली नोटों की छपाई की शिकायत मिल रही थी। जांच में जुटी पुलिस ने बुधवार को धर्मराज शुक्ला, रामसेवक और अवधेश पांडेय को जाली नोट और तमंचे के साथ पकड़ा। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस गंगापुर स्थित फैजुर्रनबी मदरसे में पहुंची जहां नकली नोटों की छपाई का पूरा सेटअप लगा हुआ था। पुलिस ने मदरसे से दो प्रिंटर, दो लैपटॉप, चार बोतल स्याही, 35,400 रुपये के जाली नोट और 14,500 के असली नोट, एक 315 बोर का तमंचा और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मुबारक अली को गिरफ्तार कर लिया है।