Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक खेत में लगी भीषण आग…
Image

भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक खेत में लगी भीषण आग…

RASHTRADEEP NEWS

यह घटना सोमवार देर शाम की है। अनुपगढ़ और श्रीविजयनगर की 35APD के खेत में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग। मौके पर BSF मजनू पोस्ट के पोस्ट कमांडेंट मुरली ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। खेत के पास में BSF की मजनू पोस्ट होने के कारण बढ़ी मुश्किलें।

श्रीविजयनगर फायरब्रिगेड टीम व BSF के जवानों ने रात्रि तक कड़ी मशक्कत कर काबू पाया। आगजनी की घटना में 75 बीघा लांगा जलकर राख हो गई। इसी के साथ ही खेत में रखी 40 क्विंटल तूड़ी भी जलकर राख हो गई। बड़े क्षेत्र में आग फैलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया। घटनास्थल के पास में भारत-पाक बॉर्डर स्थित है। किसान निशान सिंह को आगजनी की घटना से पहुंचा नुकसान है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *