Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर की एक टिकट पर फंसा समझोते का पेंच, लूणकरनसर में हुआ विरोध…
Image

बीकानेर की एक टिकट पर फंसा समझोते का पेंच, लूणकरनसर में हुआ विरोध…

RASHTRADEEP NEWS

श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट तक ही अपना प्रत्याशी तय नहीं किया। मानेसर मामले में माकपा विधायक गिरधारी महिया से मिले समर्थन और इंडिया गठबंधन में दोनों के सहयोगी होने के कारण कांग्रेस यहां से टिकट देने में हिचक रही है। स्थानीय नेता हर हाल में चुनाव लड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं।

ऐसे में कांग्रेस के लिए संकट की स्थिति बनी हुई है। भाजपा ने पहली लिस्ट में पूर्व देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत को टिकट दिया है। फिलहाल यहां माकपा व भाजपा के बीच मुकाबला है। अगर कांग्रेस उम्मीदवार खड़ा करती है तो त्रिकोणीय संघर्ष होगा।

लूणकरनसर में टिकट का विरोध: पूर्व गृह राज्यमंत्री वीरेंद्र बेनीवाल का टिकट कटने से विरोध शुरू हो गया है। टिकट की घोषणा तो मंगलवार शाम को हुई लेकिन विरोध का सिलसिला दोपहर में ही शुरू हो गया। दोपहर में सोशल मीडिया पर एक मैसेज चलाया गया कि वीरेंद्र बेनीवाल के टिकट की मांग को लेकर कार्यकर्ता एकत्र होंगे। जब कार्यकर्ता एकत्र हुए तो टायर जलाकर विरोध जताया गया कि अन्य को टिकट दिया जा रहा है। अब कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र मूंड को बेनीवाल को अपने साथ लाने के प्रयास करने होंगे। बेनीवाल ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *