बीकानेर/BIKANER – राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण सर्व कामगार सेवा संघ की बैठक का आयोजन जैसलमेर रोड स्थित डेहरू माता मंदिर परिसर में हुआ जिसमें तकरीबन डेढ दर्जन कॉलोनियों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होकर अपनी समस्याओं को संघ के सामने रखा। संघ ने अपनी बीकानेर जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार किया।
बैठक का आयोजन भंवर पुरोहित के नेतृत्व में हुआ एवं बैठक की अध्यक्षता त्रिलोकाराम भाखर ने की।
बैठक में चकगर्बी कॉलोनियों के प्रतिनिधियों को प्रत्येक कॉलोनी में ग्यारह सदस्यों की की कमेटी बनाने का निर्देश संघ ने दिया जिससे मूलभूत सुविधाओं के लिए चल रहे आंदोलन को धार मिल सके।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिन भ्रष्टाचारियों ने भोले भाले लोगों को ओने पौने दामों का लालच देकर जमीन बेच दी उनके खिलाफ भी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए तथा चकगर्बी की जमीन को सरकारी भूमि घोषित करके कॉलोनियों में रह रहे लोगो सस्ती दर पर पट्टे जारी किये जाने चाहिए।
संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस आधुनिकता की दौड़ में चकगर्बी में बसी आबादी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना राजकाज के कार्यो पर प्रश्न चिन्ह लगने समान है। संघ ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए देवकिशन साध को को बीकानेर जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
बैठक में जिला महामंत्री लक्ष्मण कुमावत, कैलाश सारस्वत,सुनील जैशी, गौरीशंकर सीपी,अशोक व्यास, जगदीश शर्मा, राजेन्द्र कुमार सैन,भरत सिंह, दीपाराम भाट, शंकरलाल कूकणा, विनोद रामावत, गणेश रामावत, बृजलाल लाल जाट,दुलाराम जाट, नारायण राम भांबू, जगदीश सिंह, महावीर सारस्वत, भंवरलाल कुमावत,भादरराम भाट, बंशीराम भाट,हडमानाराम भाट,मुखराम जाट, पूनमाराम ज्याणी,श्रवण आचार्य, मूलाराम कुम्हार, भंवरलाल जाट, भैराराम जाट,बलदेव, सुरेशचंद्र,पवन बिश्नोई,अमरचंद बिश्नोई सहित सैकड़ों कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।