Bikaner Breaking
  • Home
  • Play
  • बजरंग पूनिया पर टूटा मुसीबत का पहाड़, NADA ने लगाया चार साल का बैन…
Image

बजरंग पूनिया पर टूटा मुसीबत का पहाड़, NADA ने लगाया चार साल का बैन…

RASHTRADEEP NEWS

भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है। बजरंग पूनिया पर चार साल के लिए बैन लग गया है। नाडा यानी नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने मंगलवार को बजरंग पूनिया पर चार साल का प्रतिबंध लगाया है। बजरंग पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ही नाडा की एनडीडीपी पैनल ने यह एक्शन लिया है। यह सस्पेंशन 23 अप्रैल, 2024 से लागू होगा।

नाडा ने सबसे पहले 23 अप्रैल को इस मामले में टोक्यो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान को सस्पेंड किया था। इसके बाद वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी UWW ने भी उन्हें सस्पेंड कर दिया था। बजरंग पूनिया ने अपने प्रोविजनल सस्पेंशन के खिलाफ अपील की थी। इसके बाद नाडा के अनुशासन रोधी डोपिंग पैनल (ADDP) ने 31 मई को इसे रद्द कर दिया था। यह रद्द तब तक के लिए था, जब तक नाडा आरोप पत्र जारी नहीं कर देता। इसके बाद नाडा ने 23 जून को पहलवान बजरंग पूनिया को नोटिस जारी किया। साथी पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पूनिया ने 11 जुलाई को एक लिखित जवाब में आरोप को चुनौती दी थी। इसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई। एडीपीपी ने अपने आदेश में कहा कि पैनल का फैसला है कि एथलीट बजरंग पूनिया पर अनुच्छेद 10.3.1 के तहत कार्रवाई होगी और उन्हें 4 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है। इस निलंबन का मतलब है कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे और अगर वह चाहें तो विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *