Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • भारत बंद को लेकर देशनोक में निकली शांतिपूर्ण रेली…
Image

भारत बंद को लेकर देशनोक में निकली शांतिपूर्ण रेली…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले के देशनोक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरोध में भारत बंद के समर्थन अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो ने शांतिपूर्ण रेली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम आयोजक मण्डल के मगन मेघ एवं एड. संजय गोयल ने बताया कि आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन तथा सांकेतिक रूप से रेली निकालकर बाजार बंद करवा कर भारत बंद का समर्थन किया गया। भारत बंद कार्यक्रम में सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के नागरिकों ने राजकीय चिकित्सालय देशनोक से खान मार्केट होते हुए मुख्य बाजार में गुलाब का पुष्प दुकानदारों को देकर सांकेतिक रूप से बाजार बंद करने का निवेदन किया।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितों की रक्षा हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण संबंधी निर्णय को लागू नहीं करने के संबंध में एड.संजय गोयल, हीरालाल इन्खिया, ललित पंवार, रूपाराम कड़ेला, मगन मेघ, अम्बालाल मेघवाल सहित सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के नागरिकों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उपतहसीलदार को दिया। भारत बंद रैली के पश्चात सभी पुलिसकर्मियों एवं थानाधिकारी श्रीमती सुमन शेखावत को गुलाब का पुष्प देकर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद अंबेडकर भवन वार्ड नंबर 25 में उक्त संबंध में संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें शिक्षाविद् मुरलीधर गोयल ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बारे में विस्तार से बताया तथा केशुराम गोयल, मगन मेघ, बृजमोहन इन्खिया, प्रहलाद जाम आदि ने अपने विचार रखे व सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में बंद में सहयोग नहीं करने वाले दुकानदारों का बहिष्कार करने की शपथ ली तथा समाज के व्यवसायियों का सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट संजय गोयल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में आशीष गोयल, अजय जयपाल, कैलाश जाम, अंबालाल, चेतनराम खुराव, शिव कुमार जाम, कमल कांत, मनीष मेघ, विशाल चौहान, ओमप्रकाश पन्नू, इंद्र राज, आसकरण, पवन गोयल, पन्नालाल जाम, ओम प्रकाश, ईश्वरराम जाम, चतुर्भुज जाम, पूनमचंद पंवार, हिम्मतलाल जयपाल, शंकर लाल, गौरव गोयल, गौतम मौर्य, बाबूलाल, मनोज, राहुल मेघ, नंदकिशोर, राकेश पन्नू, गणेश पन्नू, अशोक सार्दुल, राधाकिशन, सुनील, हरीश, रवि एवं समाज के अन्य गणमान्य नागरिक तथा युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *