Rajasthan News
यह घटना सादुलशहर बस स्टैंड के पास की है। जहां शुक्रवार दोपहर को सांड की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, श्योकरण अपनी गर्भवती पुत्रवधू को सादुलशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अस्पताल से भगत सिंह चौक की ओर फल-सब्जी लेने जा जा रहा था। इसी दौरान सांडों ने श्योकरण को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके चलते श्योकरण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान श्योकरण की मौत हो गई।