RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीकोलायत के बीकमपुर गांव के घर मे चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक हुआ हादसे में सबकुछ हुआ स्वाह। 10 दिन बाद नखताराम ओढ़ के घर मे थी लड़कियों की शादी, मगर आगजनी के हादसे से 2 झोपड़े, 4 तोला सोना, 1 किलो चांदी, 1 लाख नगदी सहित, समस्त कागजात सहित और सबकुछ हुआ जल के खाक हो गया। सरपंच संग्रामसिंह भाटी पहुंचे मौके पर, 21 हजार का किया सहयोग और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।
WhatsApp Group Join Now