RASHTRADEEP NEWS
राजस्थान के सूरतगढ़ के उप कारागृह में विचाराधीन बंदी ने फांसी लगा ली है। शुक्रवार अलसुबह बैरक नंबर एक में बंद भगवानगढ़ निवासी नसीब सिंह पुत्र शोभा सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन बंदी को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक नसीब सिंह एनडीपीएस मामले में 30 मई 2023 से सूरतगढ़ के उप कारागृह में बंद था।