Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • बेकाबू होकर बरसाती नाले में पलटी 25 बच्चों से भरी स्कूल बस…
Image

बेकाबू होकर बरसाती नाले में पलटी 25 बच्चों से भरी स्कूल बस…

RASHTRADEEP NEWS

राजस्थान के कोटपूतली के पावटा क्षेत्र में चांदोली गांव के पास बुधवार को स्कूली बस बेकाबू होकर बरसाती नाले में पलट गई। हादसे के वक्त स्कूल बस में 25 बच्चे सवार थे। हालांकि, गनीमत रही कि ग्रामीणों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक नारायण स्कूल की बस सुबह 7.30 बजे बच्चों को लेकर कोटपूतली के टस्कोला जा रही थी। तभी गांव चांदोली में खातियों की ढाणी के पास बरसाती नाले से गुजरते वक्त बस बेकाबू होकर पानी में पलट गई। 4 फीट पानी में बस के गिरते ही चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी 25 बच्चों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से अपने-अपने घर पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अच्छी बात ये रही कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। इससे बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से स्कूली बस को पानी से बाहर निकलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *