Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महाजन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 17.925 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब निवासी गुरजंट सिंह और अजय सिंह हैं। इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के साथ एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच लूणकरणसर थानाधिकारी को सौंपी गई है।