RASHTRADEEP NEWS
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में केन्ट्रा गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अलवर रैफर किया गया है। जिसे तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह करीब 11 बजे अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक केन्ट्रा चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा। आज सुबह 5.30 बजे अलवर जिले के नौगांव के पास हुआ। तेज रफ्तार केन्ट्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में मुस्तकीन पुत्र नसरू निवासी बास बुर्जा भरतपुर, राशिद पुत्र हाफीन निवासी छपरा भरतपुर और राशिद पुत्र अलाहुदिन निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जाहिद पुत्र नुरू निवासी छपरा भरतपुर को गंभीर हालत में बड़ौदामेव सीएससी लाया गया। जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। लेकिन, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल जाहिद को जयपुर रैफर कर दिया।