RASHTRADEEP NEWS
जयपुर के झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक आरोपी फारुख के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज की हैं। पीड़िता का आरोप है आरोपी फारुख ने उसे शादी करने का झांसा दिया और गलत काम किया। पीड़िता ने जब आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने मना कर दिया। वहीं आरोपी ने इसी दौरान उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। जिस से परेशान होकर पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ।
थाना सीआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि संजय नगर निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई की फरवरी 2024 से आरोपी उस के सम्पर्क में हैं। आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उस से के साथ गलत काम किया। आरोपी ने इस का एक वीडियो भी बना रखा हैं। पीड़िता ने कई बार आरोपी से शादी करने का दबाव बनाया जिस पर आरोपी ने उसे धमकाया कि अगर ज्यादा परेशान किया तो वह उसका वीडियो वायरल कर देगा।
आरोपी ने महिला की नाबालिग बच्ची के साथ भी छेड़छाड़ की हैं। पीड़ित जब घर पहुंची तो बच्ची ने उसे आपबीती बताई जिस पर पीड़िता ने झोटवाड़ा थाने पहुंच कर शिकायत दी। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया हैं। महिला के 164 के बयान दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तारी की जाएगी।