RASHTRADEEP NEWS
यह घटना चुरू शहर के प्लेटफार्म नं 1 की है। जहां गुरुवार रात बीकानेर-हिसार डेमो ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने युवक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया, जहां शुक्रवार सुबह मृतक की पहचान हुई।
मृतक की पहचान शर्मा कॉलोनी निवासी मनीष कुमार सैन उम्र 35 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन रात 9:30 बजे प्लेटफार्म पर आई थी। इसी दौरान मनीष ने ट्रेन के आगे कूद गया, जिसके चलते ऑन द स्पॉट उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शव को डीबी अस्पताल में रखवाया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनीष मानसिक रूप से परेशान था। मृतक के ताऊ के बेटे पंकज वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।