RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक की करंट लगने से हुई मौत। मामला आडसर का है, जहां प्रताप बस्ती निवासी शाहरुख नए ब हे मकान में काम कर रहा था। उसे मकान की ईंटों पर पानी डाल नी तराई करने का काम दिया गया था। इसके लिए पानी का प्रेश नाना था। जिसके लिए मशीन शुरू की गई। मशीन के आसपास तले थे, जिससे वो करंट की चपेट में आ गया। वो बेहोश होकर जमी पर गिर गया। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने उसे संभाला। उसे वहां से उठाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर्स से मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
मृत हरुख के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। इस मामले में निर्माणाधीन मकान का जायजा लिया जाएगा कि किस लापरवाही से करंट लगा। फिलहाल पुलिस में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है।