RASHTRADEEP NEWS
छत्तरगढ़ की डंडी ग्राम पंचायत के 5 केकेएम के एक खेत में कृषि कार्य करते हुए पैर फिसलने से एक युवक डिग्गी में डूब गया जिसे उसकी मौत हो गई। लापरवाही के कारण फिर से एक युवा को अपनी जान गवानी पड़ी, थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डंडी ग्राम पंचायत के 5 केकेएम के संपत राम पुत्र सुरजाराम बावरी ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बेटा प्रभु राम 5 केकेएम में खेत में ढाणी बनाकर कृषि कार्य करता है जो बुधवार दोपहर को पैर फिसलने से डिग्गी में डूब गया।
इसकी सूचना पुलिस व सरपंच को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रभुराम के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। पुलिस ने छत्तरगढ़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।