Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • पत्नी से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, लिखा आठ पेज का सुसाइड नोट…
Image

पत्नी से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, लिखा आठ पेज का सुसाइड नोट…

RASHTRADEEP NEWS

यह मामला मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन के वार्ड 52 झुल्लेलाल मंदिर के पास का है। जहां पत्नी उसके बच्चे और ससुराल पक्ष से परेशान व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या करली। युवक का 15 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक के पिता दीनदयाल ने बताया कि, उसका बेटा 15 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। अब उसने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मृतक रविन्द्र कुमार ने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा है।

मैं अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं। मेरी परेशानी की वजह मेरी पत्नी, उसके बच्चे और मेरे ससुराल पक्ष के लोग हैं। एक तो धोखे से शादी करके मुझे फंसाया उसके बाद रोज लड़ाई झगड़ा करने लगे। अलग-अलग तरह की डिमांड करने लगे।

एसआई चुका देवी ने बताया कि, दीनदयाल पुत्र उद्धवदास निवासी वार्ड 52 झुल्लेलाल मंदिर के पास जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त 2021 को उसके बेटे रविन्द्र कुमार (32) उर्फ रवि पुत्र दीनदयाल की दर्शना सोनी उर्फ दिव्या के साथ शादी हुई थी। दर्शना ने रविन्द्र को यह कहकर शादी की थी कि वह तलाकशुदा है और तुम भी कुंवारे हो। इसलिए उसके साथ शादी कर लो। रविन्द्र ने उसकी बातों पर विश्वास करके शादी कर ली। जब रविन्द्र को पता चला कि दर्शना तलाकशुदा नहीं है, तो रविन्द्र ने एक मामला दर्शना और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज करवाया था। एसआई ने बताया कि, दर्शना और उसके पिता कृष्ण सोनी, माता ज्ञान देवी, उसका भाई नरेन्द्र सोनी और बहन ममता सोनी ने मिलकर रविन्द्र को परेशान करते थे और नाजायज रुपए की मांग करते थे। रविन्द्र के जो रुपए और सोना पड़ा था। दर्शना और ससुराल वालों ने चोरी कर लिया। रविन्द्र के पास कुछ भी नहीं बचा था। दर्शना उससे नाजायज रुपए की मांग करती थी। उसे डराती धमकाती थी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी। वह उससे हर समय लड़ती झगड़ती रहती थी और कहती थी कि तू मर जा, किसी काम का नहीं है।

युवक के पिता दीनदयाल ने बताया कि मेरे सामने रविन्द्र को मरने के लिए कई बार कहा। 15 अगस्त 2024 की रात को दर्शना ने रविन्द्र के साथ लड़ाई झगड़ा किया। रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर दर्शना झगड़ा करने लगी। जिससे रविन्द्र सारी रात परेशान रहा और सुबह उसने स्प्रे पी लिया। जंक्शन पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जंक्शन थाना पुलिस बीकानेर जाकर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *