Bikaner News Today
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के कल्याणसर नया गांव से आई खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। 22 वर्षीय मुन्नीराम पुत्र मालूराम गोदारा, जो आर्मी भर्ती दौड़ में हिस्सा लेने जोधपुर गया था। शुक्रवार शाम उसके शव के रूप में गांव लौटा। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मुन्नीराम बीकानेर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। 20 अगस्त को वह जोधपुर गया था। जहां 21 अगस्त की सुबह बीएसएफ एरिया में आयोजित आर्मी भर्ती दौड़ में शामिल हुआ। दौड़ पूरी करने से पहले अचानक वह गिर पड़ा, हालांकि खुद को संभालकर फिर से खड़ा हुआ और लाइन पार भी कर गया। लेकिन कुछ ही देर बाद वह फिर से गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद आर्मी जवानों ने तुरंत उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। इलाज के दौरान 22 अगस्त की रात करीब पौने तीन बजे मुन्नीराम की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है, जबकि पुख्ता कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएंगे।
मृतक की मां और बड़ा भाई उसकी नौकरी लगने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। शुक्रवार शाम शव गांव पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मुन्नीराम की अकाल मौत ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डूबा दिया है।