RASHTRADEEP NEWS
कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसे 300 मीटर दूरी पर हुए। एक युवक बारां के मांगरोल कस्बे के मुंडला का निवासी था। जबकि दूसरा युवक कोटा के प्रेम नगर इलाके का रहने वाला था।
दोनों शवों को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट करवाया है। घटना कराड़िया व फोलाई कला के बीच सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास की है। सिमलिया SHO दलपत सिंह ने बताया कि मुंडला निवासी लेखराज (40) किसी काम से कोटा आ रहा था। उसने अपनी पत्नी व 10-11 माह की बेटी को बस में बैठाया। खुद बाइक से बस के पीछे पीछे कोटा आ रहा था। कराड़िया व फोलाई कला के बीच रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने लेखराज के टक्कर मार दी। हादसे में लेखराज गंभीर घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उसी दौरान कोटा प्रेम नगर निवासी बुद्धिप्रकाश (35) अपने 10 साल के बेटे के साथ बारां के कोयला गांव जा रहा था। हादसे देखने के चक्कर में डिवाइडर के पास रुक गया। बुद्धिप्रकाश के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।