Rajasthan News
श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को 32 बोर के देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की मुस्तैदी से इलाके में असामाजिक गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण का संदेश गया है।
जानकारी के अनुसार, जवाहरनगर पुलिस की टीम गश्त के दौरान बारहमासी नहर के पास थी, तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी का नाम कपिल कुमार उम्र 40 साल है, निवासी गोलूवाला, जिला हनुमानगढ़ बताया।
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 32 बोर का अवैध देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस पर पुलिस ने कपिल कुमार के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।