🔴 Bikaner Crime News
पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। मामला बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बड़ी जस्सोलाई निवासी अनवर पुत्र मोहम्मद ने रिपोर्ट दी कि वह 15 सितंबर की शाम नत्थू की टाल के पास अपने परिचित कृष्णा के साथ बैठा था। इसी दौरान कमला कॉलोनी निवासी गौरव तनेजा वहां आया और कृष्णा से पैसों को लेकर विवाद करने लगा। जब अनवर ने बीच-बचाव किया तो गौरव तनेजा भड़क गया।
परिवादी का आरोप है कि, आरोपी ने उसे पकड़कर मारपीट की और उसकी जांघ पर चाकू से वार कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी गौरव तनेजा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।