RASHTRADEEP NEWS
यह कार्रवाई श्रीगंगानगर के पदमपुर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर 23 बीबी इलाके में ईंटों से बनी कच्ची सड़क पर पहुंची। जहां आरोपी पैदल जा रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया। उसके चेहरे के हाव भाव देखकर पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली।
उसके पास से एक बारह बोर का पिस्तौल और उसके तीन कारतूस व एक अन्य 315 बोर का पिस्तौल मिला। इस पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिमरप्रीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह ने बताया कि वह सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पांच एफडीएम का रहने वाला है। पुलिस अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के सम्बंध में आरोपी से पुछताछ कर रही है।