Bikaner Crime News
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई। विनायक नगर निवासी चंदनसिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि जब वह अपने घर जा रहा था, तभी मुस्कान होटल के पास संदीप, लक्की, अर्जुन, धर्मपाल-शिशुपाल नामक युवकों ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने पहले उसके साथ मारपीट की, फिर पिस्तौल तानकर हाथ व सीने पर चाकू से वार कर दिए। यही नहीं, हमलावर जेब से 1700 रुपए भी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।