Bikaner Breaking
  • Home
  • Rajasthan
  • जयपुर में भी फिल्म आदिपुरुष का विरोध शुरू, फिल्म पर रोक लगाने की मांग…

जयपुर में भी फिल्म आदिपुरुष का विरोध शुरू, फिल्म पर रोक लगाने की मांग…

RASHTRA DEEP NEWS। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने आदिपुरुष फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म के माध्यम से हनुमानजी और अन्य देवी-देवताओं का अपमान करने की साजिश रची जा रही है। प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष में भद्दे कंप्यूटर ग्राफिक्स का उपयोग करते हुए रामायण ग्रंथ के पात्रों के साथ खिलवाड़ किया गया है। ये ग्रंथ हम लोगों का जीवन ग्रंथ है। मिश्रा ने राज्य सरकार से मांग की हैं कि इस फिल्म पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए।

मिश्रा ने कहा है कि इस फिल्म के सारे संवाद स्तरहीन है। इससे समाज में बड़ा विरोधाभाशी संदेश जा रहा है। फिल्मों का हमारे मन और जीवन पर गहरा असर पड़ता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की धर्म और संस्कृति पर आधारित फिल्मों से छेड़छाड़ नहीं की जाए । इस फिल्म में पौराणिक पात्र के लुक और उनके डायलॉग स्तरहीन है, इसमें भगवान राम, हनुमान, सीता और रावण के किरदारों का अभद्र चित्रण किया गया है। साथ ही इस फिल्म में रामायण का भी अपमान किया गया है। ये देश के करोड़ों हिंदुओं की श्रद्धा के साथ खिलवाड़ है। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। साथ ही अन्य देवी देवताओं को भी काल्पनिक ढंग से दिखाया जा रहा है, जो कि सरासर गलत है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निदेशक को लिखा था पत्र, इस विषय पर सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म के निर्देशक ओम राउत को 6 अक्टूबर को एडवोकेट कमलेश शर्मा के जरिए एक वर्ष पहले नोटिस भेजा था, उस समय फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने स्पष्टीकरण दिया था कि फिल्म में कुछ गलत नहीं होगा लेकिन उसके बाद जब ये फिल्म रिलीज हुई है तो रामायण के सारे पात्रों का मजाक उड़ाया गया हैं। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि इस फिल्म पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाए। इस संदर्भ में सोमवार को कोर्ट में अपील भी लगाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *