RASHTRA DEEP NEWS
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब की पूरी टीम ही राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के मध्य नजर उतार दी है। राजस्थान के गांवों में आम आदमी पार्टी की जनसभाएं हो रहे हैं। जिसके लिए बाकायदा टीम का गठन कर दिया गया है और सब के दौरे निर्धारित कर दिए गए हैं।
आप के नेताओं का कहना है कि दिल्ली में पूरी सरकार नहीं है और लोग भी कम है इसलिए पंजाब की टीम को राजस्थान में उतार दिया गया है। गुजरात में भी पंजाब की सरकार ने खूब जोर लगाया था। गुजरात की तरीके से राजस्थान में भी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी आम आदमी पार्टी कर रही है कोटा में भी कल एक बैठक हुई है।
मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यों की तुलना से की जा रही है, राजस्थान के गांव में बांटे गए पंपलेट में दिल्ली और पंजाब सरकार के कामों की तुलना राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यों की तुलना से की जा रही है। आम आदमी के द्वारा तैयार किए गए पंपलेट में लिखा गया है कि पंजाब और दिल्ली की जनता को फ्री बिजली का फायदा मिल रहा है।
आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि हर जगह चुनाव के लिए टीम तैनात है।सीएम केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान आने वाले दिनों में डोर टू डोर प्रचार करेंगे। पूरी टीम निष्ठा के साथ काम कर रही है।विधानसभा चुनाव के साथ ही साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। नवीन पालीवाल का कहना है कि 15 जुलाई के बाद चुनाव के प्रचार प्रसार और काम में और भी ज्यादा तेजी होगी। सीएम केजरीवाल संभाग के हिसाब से रैली और सभाएं करेंगे।