RASHTRA DEEP NEWS
दिल्ली और पंजाब में सरकार के बाद अब केजरीवार की आम आदमी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा है। केजरीवाल की पार्टी न सिर्फ दिल्ली की सात लोकसभा सीटें और पंजाब की सभी लोकसभा में साथ साथ देश के अलग-अलग राज्य में भी अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी. इसी बीच टाइम्स नाउ इटीजी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जो सर्वे किया है उसके अनुमान आम आदमी पार्टी के लिए सकारात्मक दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी को लोकसभा की 7 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि यह सर्वे टाइम्स नाउ इटीजी ने जून में किया था. तब पटना में विपक्ष की एकजुटता को लेकर बैठक हो ही रही थी, दिल्ली और पंजाब में आम आदमी की सरकार है जिसके कारण दोनो जगह पे लोकसभा में मजबूत हैं, 2024 के चुनाव में देखना होगा भाजपा के पास मोदी जैसा करिश्माई चेहरा है उसके सामने आम आदमी अपना कितना जादू चला सकती हैं।