RASHTRADEEP NEWS
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को कहा कि उनके खिलाफ जो फर्जी दस्तखत कराने की शिकायत की गई है, वह सिर्फ अफवाह है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राघव चड्ढा ने दिल्ली सर्विस (अमेंडमेंट) बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने का जो प्रस्ताव राज्यसभा में पेश किया, उसमें सांसदों के फर्जी दस्तखत कराए।भाजपा की शिकायत के बाद यह मामला संसद की विशेषाधिकार समिति के पास जांच के लिए भेजा गया है। राघव चड्ढा ने पार्टी नेता संजय सिंह के साथ गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार दुष्प्रचार कर रही है, झूठ बोल रही है। सच बताने के लिए मुझे सामने आना पड़ा। राघव चड्ढा ने एक दस्तावेज मीडिया को दिखाया।
चड्ढा ने कहा- यह राज्यसभा सेक्रेटेरिएट का बुलेटिन है। इसमें कहीं भी दस्तखत, फर्जीवाड़ा, फोर्जरी, जालसाजी जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया। सिर्फ इतना कहा गया है कि इसकी जांच की जाए। अगर भाजपा के पास ऐसा कोई फर्जी दस्तखत का कागज है, जो वह इसे दिखाए।