RASHTRADEEP NEWS
हनुमानगढ़ आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजवीर माली पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला किया गया है। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। नकदी व जेवरात भी छीन लिए। बोलेरो गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। पृथ्वीराज (32) पुत्र सुरजाराम निवासी 20 एमजेडी, इन्द्रपुरा ने संगरिया पुलिस थाने में आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है।
बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई राजवीर के साथ राजेश पुत्र बृजलाल निवासी 20 एमजेडी का झगड़ा हो गया था। इस संबंध में 24 अक्टूबर की शाम 6 बजे उनकी ओर से पंचायत रखी हुई थी। पंचायत में राजेश, राजवीर, बसंत कुमार, राकेश व राजकुमार मौजूद थे। पंचायत में उनका कोई निपटारा नहीं हुआ। तब राजेश ने राजवीर को देखने की धमकी दी थी। इसी दिन कुछ समय बाद रात करीब 9.30 बजे उसका भाई राजवीर ढाणी आ रहा था। रास्ते में राजेश पुत्र बृजलाल, पालाराम, पवन कुमार पुत्र रामस्वरूप लोहे की रॉड व लाठियां लेकर आए और उसके भाई राजवीर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें हाथों, पैरों, कमर, व बाईं आंख पर गम्भीर चोटें आई। जिसके चलते बीकानेर रेफर कर दिया है।