Rajasthan News – अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार (उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार) की अनुशंसा पर एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास चनाल ने अभिषेक वाल्मीकि को मेहनत, लगन और समाज के प्रति उनके कार्यो को देखते हुए अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा का प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
वें सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक व आर्थिक उत्थान में संवैधानिक उपायों व प्रयासो में वाल्मीकि समाज के सर्वोगीण विकास के लिए कार्य करेंगे साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर समाज को संगठित एवं जागरूक करने तथा उनमें नवचेतना का संचार करने में अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग करेंगे। अभिषेक वाल्मीकि की नियुक्ति से समाज में खुशी की लहर है अभिषेक वाल्मीकि की समाज सेवी के रूप में पहचान है अभिषेक वाल्मीकि ने नियुक्ति पर खुशी जताते हुए श्रीमती अंजना पंवार (उपाध्यक्ष) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास चनाल का आभार व्यक्त किया।