RASHTRADEEP NEWS
एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए ओपिनियन पोल किया है। इसमें यह जानने की कोशिश की गई है कि चुनाव को लेकर आखिर आम लोगों का क्या मूड है। इसके मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस को झटका लग सकता है और बीजेपी सरकार बना सकती है।
राजस्थान का ओपिनियन पोलराजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हुए ओपिनियन पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य की 200 विधानसभा सीटों में बीजेपी के खाते में 127 से 137 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 59 से 69 सीटें मिल सकती है। इसके अलावा अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती है। इस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। एबीपी-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक, सत्ताधारी कांग्रेस को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं बीजेपी को 47 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान जताया गया है। अन्य के खाते में 11 परसेंट वोट जा सकते हैं। राजस्थान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटों की जरूरत होती है
राजस्थान का ओपिनियन पोल (वोट शेयर)
कांग्रेस-42%
बीजेपी-47%
अन्य-11%
राजस्थान का ओपिनियन पोल (सीट)
कांग्रेस-59-69
बीजेपी-127-137
अन्य -2-6