Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • एबीवीपी के 75वे स्थापना दिवस पर महानगर बीकानेर कार्यकारणी ने पांच दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन…
Image

एबीवीपी के 75वे स्थापना दिवस पर महानगर बीकानेर कार्यकारणी ने पांच दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन…

RASHTRA DEEP NEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिवस कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें 8 जुलाई को पूर्व संध्या कार्यक्रम रखा गया व 9 जुलाई स्थापना पर राजकीय डूँगर महाविद्यालय से वाहन रैली शुरू की गई व आदर्श विद्या मंदिर विधालय में नगर सम्मेलन के साथ समापन किया जाएगा 10 जुलाई को महानगर में आने वाले विधालयो में संघोष्ठी कार्यक्रम व 11 जुलाई को कच्ची बस्तियों में मेडिकल कैम्प रखा जाएगा व 12 जुलाई को ABVP 75 वर्ष का गौरवमय इतिहास पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा

Day 1.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा jnv नगर में दीवार लेखन का कार्यक्रम रखा गया।

Day 2. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा वेटेनरी विश्वविधालय मे विवेका नंद जी की परागण की साफ़ सफ़ाई कर में विवेका नंद जी की प्रतिमा का दूध वि जल से अभिसेक कर मलियापन किया गया।

Day 3. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा राजकीय डुंगर महाविद्यालय से दुपहिया वाहन रैली की शुरुआत प्रांत मंत्री श्याम सिंह शेखावत द्वारा भगवा झंडी दिखा कर की गई वाहन रैली का समापन आदर्श विद्या मंदिर विधालय में हुआ इस के बाद नगर सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें jnv नगर की घोषणा की गई प्रांत मंत्री श्याम शेखावत ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में बताते हुवे कार्यपद्धति पर प्रकाश डाला महानगर मंत्री मोहित जाजडा ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर मंत्री – कार्तिक सोलंकी , नगर सहमंत्री- मनीष सिंह , नगर सहमंत्री – योगेश सारस्वत, नगर सह मंत्री – करनी सिंह, SFS संयोजक- लखन , SFD संयोजक- यश अजरीवाल आदि निम्न दायित्व दिये गए।

Day 4. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर में विधालयो में संगोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें प्रांत मंत्री श्याम जी शेखावत का प्रवास रहा।

Day 5. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्बीकानेर महानगर द्वारा कची बस्थियों में मेडिकल केप लगाए गए जिस मे 100 से ज़्यादा लोगो का चेकप हुआ और दवाइयाँ वितरण की गए।

Day 6. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा ABVP 75 वर्ष पर गौरवमयी इतिहास सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह शाहपुरा जी का प्रवास रहा जिसमें विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष के इतिहास के ऊपर प्रकाश डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *