RASHTRA DEEP NEWS
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप की अति दुखद घटना पर ABVP कड़ी कार्रवाई की मॉंग करती है। महानगर मंत्री मोहित जाजडा ने बताया की राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया गया, जबकि इस संदर्भ में बार-बार मॉंग की जा रही थी। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी भर्त्सना करती है।
विभाग संयोजक रवींद्र सिंह शेखावत ने बताया। की राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है, इस कारण गहलोत सरकार पुलिस सहित विभिन्न राज्य मशीनरी का उपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए कर रही है। जोधपुर गैंगरेप घटना में राज्य सरकार द्वारा घटना को रोकने में सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कुछेक मीडिया समूहों का सहारा लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बदनाम करने का दुस्साहस किया जा रहा है। जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर की घटना बेहद शर्मनाक है।
ABVP इस घटना का विरोध करती है, साथ ही प्रशासन व मीडिया द्वारा जानकारी के अभाव में ABVP का नाम इस घटना से जोड़कर दिखाया जाना निंदनीय व अनुचित है, पुलिस सरकार के दवाब में इस प्रकार की बयानबाजी कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा बीकानेर जिला कलेक्टर का घेराव करके कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर विषय को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया एवं विद्यार्थी परिषद इस प्रकार की घटना की निंदा करती है एवं अगर दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिलती है विद्यार्थी परिषद संपूर्ण राजस्थान में बड़े आंदोलन करेगी।
इस दोरान एमजीएसयू छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह , राजवीर सिंह, सतेंद्र सिंह, अजय बैनीवाल , भरत सिंह, हर्षवर्धन सिंह, श्याम बिका,विकास मेघवाल, अमन , करनी, राधे धायल,पूनम मेड़तिया, वंदना सारस्वत, गोपाल व्यास, राहुल बारठ,रामनिवास बिश्नोई,मुकेश बैनीवाल , हर्षित मारू, प्रियांशु पाँवर, तुषार मारू , प्रदीप सिंह ,पीयूष जाजडा,राहुल, देवेंद्र चारण, अभिनव राठौर, मुख़्त्यार , हिमांशु सारस्वत, मूल सिंह , दीपक सिंह, राजधानी सिंह,रामनिवास कुमावत,धनवीर सिंह, स्वराज सिंह आदि उपस्थिति रहे।