RASHTRADEEP NEWS
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गत दिनों एमजीएसयू के UG के 2nd सेमेस्टर के परिणामों में आई गड़बड़ियों को लेकर एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा के नेतृत्व में महाराजा गगासिंह विश्वविधालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा।
महानगर मंत्री मेहुल शर्मा ने बताया की, पिछले दिनों 2nd सेमेस्टर के परिणामों में एमजीएसयू ने बड़ी गड़बड़ियां की है पढ़ने वाले विधार्थियों को सही कॉपी जांच ना होने के कारण उन्हें फेल कर दिया गया। विधार्थियों के एक साल खराब करने का काम एमजीएसयू प्रशासन कर रहीं है।
साथ ही छात्र नेता राकेश गोदारा ने एमजीएसयू प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की, यदि आने वाले 7 दिनों के अंदर प्रशासन अपनी भूल नहीं सही करती है तो उसके बाद एमजीएसयू के गेट को बंद करके सड़क जाम करने का काम भी एबीवीपी का कार्यकर्त्ता करेंगे। इस दौरान महानगर सहमंत्री भागीरथ गोदारा,राघव सरोलिया,प्रांत कार्य समिति सदस्य पूनम मेड़तिया, एसएफएस प्रांत सह संयोजक खुशबू मारू, जिला संयोजक पुनीत शर्मा, विश्वविधालय संयोजक आदित्य व्यास, इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी, रामनिवास बिश्नोई, सौरभ बिश्नोई, रामकिशन, रवि सारस्वत, रविन्द्र बिश्नोई, चारवी, वेदांत, सत्यपाल बडगुजर, वीरेंद्र बालायाच आदि उपस्थित रहें।