RASHTRADEEP NEWS
जयपुर से आई इस वक्त की बड़ी खबर। जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर के घर पर एसीबी ने छापा मारा है। मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर पर रिश्वत लेने के आरोप को लेकर एसीबी ने मारा छापा। एसीबी की टीम मुनेश के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है। मेयर के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
सूत्रों के अनुसार महापौर मुनेश गुर्जर ने घर शुक्रवार शाम को अचानक से एसीबी ने छापा मारा दिया। अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार महापौर मुनेश के पति सुशील गुर्जर पर पट्टे के एवज में दो लाख रुपए का आरोप है। हालांकि अभी तक एसीबी की तरफ कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।
उसी और एसीबी की एक टीम जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मुख्यालय पहुंची है। निगम मुख्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम मेयर के ऑफिस में भी जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, अभी कर्मचारी मेयर के घर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं।