ACB Bikaner action
ACB ने बीकानेर शहर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोर्ट परिसर से एक अधिवक्ता (पीपी) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिवक्ता ने एक व्यक्ति से न्यायिक कार्य में मदद के नाम पर ₹1000 की रिश्वत माँगी थी, जिसमें से ₹500 पहले ही ले चुका था, और बचे हुए ₹500 आज लेते समय एसीबी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
कार्रवाई कोर्ट परिसर के भीतर की गई, जिससे पूरे न्यायिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एसीबी की टीम पहले से ही शिकायत के बाद निगरानी में थी और तय योजना के तहत ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
एसीबी आरोपी अधिवक्ता से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में कोई और तो शामिल नहीं। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।